Ipl CSK players injured 2024। सीएसके के कौनसे खिलाड़ी चोटिल हों गए है हो सकते हैं आईपीएल से बाहर
INDIAN PREMIER LEAGUE 2024
आईपीएल अब इस सीजन 22 मार्च से चालू होने वाला है जिसमे आईपीएल की सभी टीम जोर सोर से अपनी तैयरी में लग चुकी है जिसने अभी डेली प्रैक्टिस भी चल रहा हैं जिसमे पहला मुकाबला RCB VS CSK के बीच होने वाला है,लेकिन अपको पाता नही होगा की सीएसके का ऐसा तुफानी खिलाड़ी चोटिल हों गए शायद ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे , कौनसा प्लेयर्स है जो इंजर्ड हो चूका है आइयें जानते हैं आगे।
चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी चोटिल
CSK INJURED player: आप सभी जानते ही की चेन्नई सुपर किंग्स जो की पिछले वर्ष बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में गुजरात टाइटन को को हरा कर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था जिसमे रविन्द्र जडेजा ने मोहित शर्मा की लास्ट बॉल पर 4 मार के विजय बनाया था लेकिन इस साल में सीएसके के कई खिलाड़ी चोटिल हों गए है जिनमे से (माथिसा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान ) और
जिसमे DEVON CONVAY सीएसके के ओपनिंग धमाकेदार बल्लेबाज चोटिल हों गए है जो की न्यूजीलैंड के खिलाड़ी है जो अंगूठे की चोट लगने से आईपीएल के शुरुवाती मुकाबले से बाहर हों गए है अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परेशानी में होंगे की कौन उनका ओपनिंग बल्लेबाजी करेगा।
ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा सीएसके के लिए
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के अनेक विकल्प शामिल हैं जिसमे से ऋतुराज गायकवाड के साथ रचिन रविन्द्र, डेरी मिचल, अजिंक्य रहाणे मोइन अली जैसे आक्रामक बैट्समैन शामिल है जो सीएसके को बहुत अच्छी शुरुवात दिला सकतें हैं,
1. रचिन रविन्द्र जो की न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर बैट्समैन हैं उन्होने वर्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और इनकी परफॉमेंस को देखते हुए सीएसके ने इसे 1.8 करोड़ में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया हैं ये एक अच्छ विकल्प हो सकते हैं।
2. डेरी मिचल यह खिलाड़ी जो की न्यूजीलैंड का आक्रामक ऑलराउंडर प्लेयर है इसका भी प्रदर्शन फिलहाल के टाईम पर बहुत अच्छी तरह से चल रहा हैं इनको सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है और अपनी टीम में शामिल किया है सीएसके क्या इनको टीम में शामिल करती हैं यह जल्द ही पता चलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 इस प्रकार हो सकती हैं
चेन्नई सुपर किंग्स की खिलाड़ी की पूरी लिस्ट
1. बेस्टमैन
(कप्तान) महेन्द्र सिंह धोनी। डेवोन कोनवे। ऋतुराज गायकवार्ड। अजिंक्य रहाणे। समीर रिजवी। शेक राशिद। अवनीश राव अरावेली।
2. ऑलराउंडर
रविंद्र जडेजा। रचीन रविन्द्र। डेरी मिचल। मोइन अली। शिवम दुबे। निशांत सिंधु। अजय मंडल। मिचल सैंटनर। शार्दुल ठाकुर।
3. बॉलर
दीपक चाहर । मुकेश चौधरी। महीश ठीक्षणा। राजवर्धन हांगेरकर। प्रशांत सोलंकी।मुस्तफिजूर रहमान। तुषार देशपांडे। माथीशा पथीराना। सिमरजीत सिंह।
इन्हे भी पढ़े महिला खिलाडीयो ने जीता WPL का खिताब
इन्हे भी पढ़े सिद्धू मूसेवाला की मम्मी प्रेगनेंट