IPL 2024 में लागू होंगे दो नए नियम, जानें क्या है। Ipl New Rule 2024
Ipl 2024 big news : आईपीएल अब 1 दिन में चालू होने वाला हैं इधर सब लोगो को बड़ी ही बेसब्री से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार हो रहा हैं जिसमे सबसे पहला मुकाबला Rcb vs CSK का होने जा रहा है पिछले साल के मुताबिक इस साल में बहुत ही महत्त्वपूर्ण नियम बनाए गए है जिससे प्लेयर्स को काफ़ी फायदा होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि इस सीजन में क्या क्या नियम बनाए गए हैं ।
IPL 2024 में लागू होंगे दो नए नियम, जानें क्या है
इंडियन प्रीमियर लीग को अब चालू होने में 1 दिन का ही समय बचा हुआ है और शारी टीम अपनी अपनी तैयारी में जुट गई हैं और सभी की जोर सोर से प्रैक्टिस जारी है और इस वक्त का लोगो को बहुत दिनों से इंतजार था इस साल ipl 2024 में कुछ खास नियमो को बदला गया है जिससे मैच खेलने वाले खिलाडी और अंपायर को काफी फायदा हो सकता हैं
इन्हे भी पढ़ें Csk के ये खिलाडी हो सकते है ipl से बाहर
अब IPL 2024 में आएगा SMART REVIEW सिस्टम
इस बार इस आईपीएल में नए नियम के साथ शुरुवात की जाने वाली हैं जिसमे सबसे चर्चित होने वाला नियम स्मार्ट रिव्यू सिस्टम है इस चीज़ से अंपायर को बहुत सहायता प्राप्त होगी, इसकी जानकारी ESPNCRICIINFO के मुताबिक टीवी अंपायर और हॉक आई ऑपरेटर एक साथ ही एक रूम में बैठे रहेंगे , इसके साथ स्मार्ट रिव्यू सिस्टम में टीवी अंपायर को सीधी एकदम क्लियर तरीके से 8 हाई स्पीड कैमरा के मदद से इसका निर्णय काफ़ी जल्दी ले पाएंगे जिससे उनको फैसला देने में काफ़ी मदद होगी
/>पहले के ipl में ऐसा होता रहा हैं की अगर रिव्यू लिया जाता है पहले टीवी अंपायर और हॉक आई के बीच अहम रोल हुआ करता था , लेकिन अब टीवी डारेक्टर का काम खत्म हो जाएगा , अब टीवी अंपायर को कोई निर्णय देने में ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर की मदद नही लगेगी अब टीवी अंपायर सीधा हॉक आई से संपर्क करके जल्दी ही फैसला दे सकता है जिससे अंपायर को काफ़ी मदद मिलेगी।
Ipl 2024: एक ओवर में 2 बाउंसर डालेंगे यह नया नियम लागू
पहले के नियम के मुताबिक गेंदबाज एक ओवर में 1 बाउंसर डाल सकता था उससे ज्यादा डालता तो नो बॉल हो जाती थीं लेकिन इस बार ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला नए नियम के हिसाब से एक ही ओवर में 2 बाउंस बॉलर डाल सकता है और उसे नो बॉल भी नही दिया जायेगा , यह नियम को इससे पहले T20 सय्यद मुस्ताक अली के ट्रॉफी में इसका प्रयोग किया गया है यह नियम बॉलर को बहुत ही मदद करने वाला हैं फिलहाल यह नियम इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड में अभी अप्लाई नही किया गया है