Instagram new features update 2024। इंस्टाग्राम नए अपडेट फीचर 2024
Instagram New messaging features 2024, इंस्टाग्राम के नए अपडेट्स एकदम अनोखे हैं।
Instagram new features update 2024
इंस्टाग्राम आज के समय में लाखो करोड़ों लोगो की सोशल मीडिया पर पहली पसंद बन चुका है इसमें हमेशा नए नए अपडेट करके फीचर लाए जाते है जो लोगो को काफी जादा पसंद आते है आज कल के हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ होता है लोगो को अपने समय के साथ बदलना पड़ता है जिससे उनको भी खुशी मिलती।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को नए फीचर से जोड़ता है और उन्हें इससे नई अपडेट वर्जन को चलाने का मौका मिलता इसी तरह इस बार भी इंस्टाग्राम ने एकदम अलग फीचर निकाला है जिसे आप लोग जानकर शौक में पड़ सकते है तो आईए नए फीचर के बारे आगे जानते हैं।
new updates on instagram 2024
(1) Instagram message edit feature
इसमें इंस्टाग्राम ने एकदम ही अलग अदभुत फीचर जोड़ दिया है जिससे लोगों को जानके शौक लग सकता है पहले के समय में आगर आप इंस्टाग्राम से मैसेज भेजते थे तो उसमे किसी प्रकार का बदलाव आप बिलकुल भी नहीं कर सकते थे लेकिन इस फीचर से आगर आप मैसेज भेज देते है और आपसे गलती से गलत मैसेज टाइप हो जाता है तो आप उसे तुरंत ही बदल सकते है वो मैसेज उसी जगह पर रहेंगे उसी टाईम में भेजाया रहेगा पहले आदमी मैसेज पढ़ा रहेगा तो वो देख के सदमे में हो जायेगा की यह कैसे चेंज हो गया ।
इस फोटो में आप देख सकते है की कैसे मैसेज को edit कर कर सकते है आपके भेजे गए मैसेज को होल्ड प्रेस करके दबाए रखे जिससे edit का आप्शन आ जायेगा जिससे उस मैसेज को आप चेंज कर सकते हैं।
instagram new update
(2) Pin to top chat messages
आप आपने पसंदीदा दोस्तो से बाते करते रहते है ऐसे कई सारे दोस्त होंगे जिनके चैट मैसेज नीचे में रहते हैं इसी के लिया instagram naye features अपडेट करके लाए है जो चैट को आप सबसे ऊपर रखना चाहते है उसे इस फोटो को देख के कर सकते हैं
सबसे पहले आपको जिस चैट को टॉप में रखना है उसे होल्ड करके दबाएं रखें फिर उसमे कुछ आप्शन दिखेंगे जिसमे से PIN होगा उसको प्रेस करने पार यह ऑन हो जायेगा।
(3) Received messages Read receipt
अगर आप किसी दोस्त या कोई व्यक्ति आपके में मैसेज भेजते है और आप यह नहीं चाहते की की उन्हें पाता चले की आपने उनका मैसेज या संदेश देख लिया है और उन्हें पाता भी नही चले तो यह फीचर को आप ऑन कर सकते है जिससे आप किसी का भी संदेश देख के उन्हे बिना पता चले देख सकतें है
इस सेटिंग को ऑन ऑफ करने के लिए सबसे पहले आपको आपने इंस्टाग्राम के setting में जाना होगा फिर आपको 1.Tap messages and story reply में जा कर 2, Tap show read receipt में पहुंचकर आप इसको ऑन या ऑफ कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते हैं।
(4) Users chat themes
लोगो को अपने मन पसंद कलर थीम्स लगाने का बहुत शौक होता है लोग आपने मूड़ के हिसाब से आपने मैसेज पार्टनर के चैट में थीम्स लगा सकते है जिससे चैट करने में बहुत ही अच्छा लगेगा जो की बहुत सारे लोगो को थीम्स लगा सकतें इंस्टाग्राम ने कुछ नए तरीके के थीम्स लॉन्च किए जिनमें
Love animated, lollipop, avatar,airbender बहुत सारे थीम्स जो आपको काफी हद तक पसंद आ सकतें है
इन थीम्स को लगाने के लिए Chat नेम्स पर जाना होगा फिर themes ko ओपन करके आप इसका थीम्स सेट कर सकतें ।
इस ब्लाग में बताया गया है की आप आपने इंस्टाग्राम के नए फीचर के अपडेट को कैसे करके अप्लाई कर सकतें हैं
इसे भी पढ़ें Make money online YouTube or Blogging in hindi। यूट्यूब या ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं