How to Exam preparation at home। परीक्षा की तैयारी घर में रहकर कैसे करें?
आप सबको इसकी बहुत जरूरत थी क्योंकि हमें पता हैं जल्द ही आप सब लोग के परीक्षा आने वाले हैं तो आप बहुत ही घबराहट में होंगे कि अभी इतना जल्दी परीक्षा आ गया करके बहुत सारे लोग अपने EXAM PREPARETION को ध्यान में नहीं लेकर बहुत बड़ी गलती कर देते हैं
अगर आप लोगों को परीक्षा की तैयारी बढ़िया से करनी हैं तो आपने EXAM से कुछ महीने या 1 महीने पहले से तैयारी चालू कर दे ताकि उतने short term exam preparation se जल्दी से जल्दी समय में आप पेपर के लिए ready हो सके, अगर आपके अंदर मेहनत, लगन, और जुनून होगा तो आप इस लक्ष्य से आसानी से डील कर सकते है
EXAM PREPARATION TIPS :
प्रति वर्ष ना जाने कितने ही परीक्षाएं आयोजित की जाति हैं और उन सब में करोड़ों लोग प्रतिभागीत होते हैं क्या आपको पता हैं उन परीक्षाओं में कुछ ही व्यक्ति सफल हो पाते हैं कुछ लोग जिनके पास पैसा होता है वो बड़े बड़े COCHING CENTRE में जाके परीक्षा की तैयारी करते हैं
कुछ लोग थोड़े मिडिल फैमिली से होते है जो बड़े बड़े COCHING CENTRE नही जा पाते वह घर में रहके ही मेहनत करते हैं अगर आप भी EXAM preparation कर रहे हैं तो आईए हम आपको परीक्षा तैयारी से जुड़ी कुछ टिप्स बताते हैं जो हमनें अनुभव किए हैं
1. टाइम टेबल के साथ पढ़ाई करें
पढ़ाई करने के लिए सबसे जरूरी काम होता है टाइम टेबल के साथ पढ़े , अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासान के साथ अपने पढ़ाई पर ध्यान देवे
टाइम टेबल में आप हर चीज़ को लिखे पढ़ाई के साथ साथ आप मनोरंजन का टाइम भी निकाले और बीच बीच में ब्रेक लेते रहें इससे आपको पढ़ाई में बोर नही लगेगा।
2. इंटरनेट से ऑनलाइन सोशल मीडिया से दूर रहे
किसी भी काम को करने के लिए फोकस करना बहुत जरूरी है जब उस चीज़ में आपका फोकस रहेगा तो आप उसको बहुत बेहतरीन तरीके से कर सकते है सोशल मीडिया से हो सके तो दूर रहे क्योंकि आपको विचलित कर देता हैं जिससे आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नही कर पाएंगे ।
अगर आपको ऑनलाइन इन्टरनेट से पढ़ाई करना है तो बिलकुल आप कर सकते हैं लेकिन आप सीमित समय के लिए ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके पढ़ाई को बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाए जिसने आपकी सहायता होगी।
3. नींद और खानपान
आपको प्रतिदिन की पढ़ाई के साथ साथ खाने पीने और सोने में भी पूरा योगदान देना होगा, व्यक्ति को प्रतिदिन 6 घंटे सोने के लिए पूर्ण हैं दिन रात में 24 घंटे होते जिसमे से 18 घंटे पढ़ाई और अन्य काम के लिए पूर्ण हैं
आपको आपने खाने और सोने के टाइम को मेंटेन करना होगा सही टाइम में खाना पीना सबसे महत्वपूर्ण हैं इससे आपके शरीर में एनर्जी बढ़ जाती है वैसे आपको पूरी नींद लेनी चाहिए जिसे आपको आलस नही रहना चाहिए।
4. परीक्षा में लिखने की तैयारी
परीक्षा में केवल पढ़ाई करना ही आवश्यक नहीं होता पढ़ाई के साथ साथ आपको अपने लिखने की गति को भी बढ़ाना होगा आप अपने लिखाई को रोज रोज एक page में टाइम देख के जो कुछ याद होता है उसी को लिखिए जिसे आपके revision भी होता रहेगा और लिखने की practice भी होता रहेगा इससे आपको EXAM में काफी मदद मिलेगी।