सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर दुनिया में लोगों के बीच आने वाले हैं
रैपर सिद्धू मूसेवाला उर्फ सुभदीप सिंह सिद्धू के घर आने वाली है खुशी उनके relative का कहना हैं कि उनकी मां चरण कौर 58 की उमर मे प्रेगनेंट हो गईं है, माता पिता जल्दी ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं उनको जल्द ही बच्चा का डिलीवरी होगा।
सिद्धू मूसेवाला जिनका जन्म 11 जून 1993 मे हुए थे उनके माता पिता के इकलौते पुत्र थे वो अपनी जीवन मे काफी जल्दी सफल हो गए थे वो पंजाबी सिंगर रैपर पूरी दुनिया मे फैमस हो गए हैं भारत के पंजाबी मे सबसे अमीर सिंगर मे से एक हैं।
सिद्धू मुसेवाला कि हत्या कर दी गई थी
सबसे खतरनाक हत्या कांड हुआ जब वह अपने थार मे घर से बाहर निकले हुए थे तो 29 मई 2022 को कुछ गैंगस्टर ने उनकी गोलियों से हत्या कर दी थी उनके शरीर मे 24 गोलियां के निसान पाए गए थे उनकी गाड़ियों को घेरकर शूटरों ने भयानक गोलियां चलाई थी उनकी उसी टाइम मृत्यु हो गई थी
इस घटना से लोगो मे भारी आक्रोस दिखाई दिया था सिद्धू मुसेवाला के फैंस मे दुःख का माहौल बन गया था आज भी हम उनको उसके फैमस संगीत के लिए याद करते है
इस हत्या कांड मे गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ पाया गया था मृत्यु के बाद म्यूजिक इंडस्ट्रीज में दुखों का माहौल बन गया था
सिद्धू मुसेवला को भारत का सबसे लीजेंड सिंगर माना जाता था इसी लिए लोगो का कहना हैं की उनकी माता के गोख मे एक बार फिर सिद्धू मुसेवाला का जन्म होने वाला है इस बात को सुनके लोगो मे खुशी फैल गई हैं सभी उनके फैंस उनके घर वालों को बधाईया दे रहे है सोशल मीडिया में अभी इस बात को सुनके लोग खुश हैं।